Mob: 8770631334, 9074716603, 9301910350, 7047829191

Reg No. MP/01/07/03/25111/12

Fireman Training Institute (NAFS)

भारत का न. 1 फायर एंड सेफ्टी एजुकेशन नेटवर्क
संभाग का एकमात्र फायरमैन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
SPU यूनिवर्सिटी एवं नागपुर से मान्यता प्राप्त संस्थान

सेनेट्री हेल्थ इंस्पेक्टर | सेफ्टी सुपरवाइजर | फायरमैन | फायर इंजन ड्राइवर | आपदा प्रबंधन | सेफ्टी ऑफिसर |फायर सब ऑफिसर | सिक्योरिटी गार्ड

कैसे पाए सरकारी नौकरी 10th, 12th के बाद?

क्या आप किसी ऐसे विकल्प को ढूंढ रहे है जिससे दसवीं, बारहवीं के बाद आपकी जल्दी नौकरी लग जाये?

क्या परिवार की आर्थिक स्थति इतनी अच्छी नहीं है की आप काफी लम्बा पढ़ सकें?

क्या आपके मन में सरकारी नौकरी पाने की तीव्र इच्छा है?

यदि इन सभी सवालो का जवाब हाँ है, तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है, यहाँ पर आपको पता लगने वाला है की कैसे आप दसवीं, बारहवीं के बाद बस एक दो – साल का डिप्लोमा लेकर नौकरी पा सकते है|

अब जानिये क्या है वो काम जो आपको दसवीं के बाद अच्छी नौकरी दिला सके | अग्निशमन कार्य (firefighter work) 

अग्निशमन के कार्य की हर क्षेत्र में जरुरत है चाहे वो स्टील प्लांट हो, कोई कपडा उधोग हो, इंजीनियरिंग का कोई उधोग हो, अथवा कोई भी उधोग हो वहां पर अग्निशमन दल (Firefighters) की जरुरत हमेशा होती है, कुछ महत्वपूर्ण उधोगो में अग्निशामक दल, उधोग शुरू के पहले ही रख लिए जाते है, और जिन उधोगो में firefighters को नहीं रखा गया है, वो भी भविष्य को देखकर अब फायर फाइटर को नौकरी दे रहें है |

सरकारी उधोगो में तो शुरू से ही फायर फाइटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अब प्राइवेट उधोग भी फायर फाइटर को रख रहें है|

आखिर फायर फाइटर (अग्निशमन) कार्य ही क्यों?

यह एक ऐसा कार्य जिसके बारे में ज्यादा लोगो को अभी तक पता ही नहीं है, इस कार्य में आप नौकरी नहीं, नौकरी आपको ढूंढेगी |यदि आप अगले दो से पांच सालो में अपना भविष्य बनाना चाहते है, तो आपको फायर फाइटर बनना चाहिए | इस कोर्स में बहुत शिक्षा की जरुरत नहीं होती, लेकिन यदि आप तन और मन से मजबूत हो तभी फायर फाइटर बनने का सपना देखें |

क्या है फायर फाइटर का कोर्स ?

आपकी योग्यता के अनुसार आप 25 फायर फाइटर कोर्स में से अपने लिए बेहतर कोर्स का चुनाव कर सकते है, या आप NAFS Intitute से मदद ले सकते है |

क्या है NAFS Institute?

NAFS (National Academy for Fire and Safety Engineering) सरकार से मान्यता प्राप्त फायर फाइटर प्रशिक्षण संस्थान है|इस संस्थान ने सैकड़ो विधार्थियो की जिंदगी बदली है, सैकड़ो लोगो को सरकारी और प्राइवेट नौकरियां दिलवाई है |

आप फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है – 09074716603, 09301910350 या इनकी वेबसाइट देख सकते है Nafsmp.co.in or firemantraininginstitute.com

आप NAFS से डिप्लोमा या डिग्री का कोर्स कर सकते है, इनके कोर्स मान्यता प्राप्त है जो की देश में किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था को दिखाकर अपनी काबिलियत के अनुसार नौकरी पा सकते है|

क्या फायदे है NAFS से फायर फाइटर कोर्स करने के?

  1. NAFS के सात शाखाये है, जो की जबलपुर, इटारसी, कटनी, सतना, हरदा, इंदौर, और मंडला में है|
  2. आपको 100% job oppotunities दी जाती है |
  3. आपको industrial ट्रेनिंग दी जाती है |
  4. आपको सभी कार्यो की Live Training दी जाती है|

लेकिन क्या खूबी आपमें होनी चाहिए एक फायर फाइटर बनने के लिए ?

  1. आप समय के पाबंद हो और नियमों को मानते हो | 
  2. आपके अंदर फायर फाइटर बनने की ललक हो |
  3. आप तन मन से मजबूत हो |
  4. आपके अंदर नौकरी पाने की तीव्र इच्छा हो |
  5. आप अपने और समाज के लिए कुछ करना चाहते हो |
  6. यदि ये गुण आप में आज न भी हो, लेकिन आप इन गुणों का विकास कर लें |

आप फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है – 09074716603, 09301910350 या इनकी वेबसाइट देख सकते है Nafsmp.co.in and firemantraininginstitute.com

Latest Updates