Mob: 8770631334, 9074716603, 9301910350, 7047829191

Reg No. MP/01/07/03/25111/12

Fireman Training Institute (NAFS)

भारत का न. 1 फायर एंड सेफ्टी एजुकेशन नेटवर्क
संभाग का एकमात्र फायरमैन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
SPU यूनिवर्सिटी एवं नागपुर से मान्यता प्राप्त संस्थान

सेनेट्री हेल्थ इंस्पेक्टर | सेफ्टी सुपरवाइजर | फायरमैन | फायर इंजन ड्राइवर | आपदा प्रबंधन | सेफ्टी ऑफिसर |फायर सब ऑफिसर | सिक्योरिटी गार्ड

दसवीं, बारहवीं के क्या करें की तुरंत जॉब मिल जाये

career after 12

दसवीं, बारहवीं के बाद दो रास्ते है जिससे आप जल्दी ही रोजगार पाकर अपना जीवन उज्जवल कर सकते है, आपको दसवीं या बारहवीं के बाद ६ महीने, १ साल, या २ साल का डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना होगा, जिसके बाद आप अच्छी नौकरी अच्छे वेतन के साथ पाने में समर्थ हो जायेंगे | 

आपको अच्छी नौकरी पाने के लिए आपको कोई Technical या  Industrial कोर्स करना पड़ेगा ताकि आप किसी विषय में Skilled हो सकते, वैसे तो विधार्थी दसवीं, बारहवीं के बाद IT, Electrical, या Mechanical कोर्स करते है, लेकिन इन courses में बहुत traffic है, आपको यहाँ पर बहुत प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, एक vacacy के लिए लाखो आवेदन आते है | 

यहाँ आपको मैं वो रास्ता बताने जा रहा हूँ, जहाँ आप नौकरी के पीछे नहीं बल्कि नौकरी आपके पीछे भागेगी | 


FireFighter Course (फायर फाइटर कोर्स)

आप फायरमैन ट्रेनिंग डिग्री या डिप्लोमा कोर्स अपनी योग्यता के अनुसार कर सकते है जिसमे आप किसी ग्रेजुएट की बराबर तन्खा पाने के लिए समर्थ होते है, आप सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी पा सकते है, चुकि फायरमैन ट्रेनिंग और इसके jobs के बारे में लोगो को ज्ञान नहीं है, और यहाँ भीड़ भी कम है लेकिन रोजगार के बहुत सारे अवसर मौजूद है |लगभग सभी सरकारी संस्थाए अपने लिए फायरमैन नियुक्त करती है और आप अपना आवेदन दे सकते है यदि आपने फायरमैन ट्रेनिंग ली हो तो |सभी प्रकार की फ़ैक्टरिया अपने पास फायर equipment और फायरमैन की भर्ती करती है, ताकि आकस्मिक स्थिति से निकला जा सके, चुकी फायरमैन का काम  Emergency का काम है, इसलिए आपको वेतन भी अधिक मिलता है |

कहाँ से करें फायरमैन ट्रेनिंग?

NAFS (National Academy for Fire and Safety) मध्यप्रदेश की सबसे अच्छी फायरफाइटर ट्रेनिंग देने वाली संस्था है, इसकी कई शाखाये है, जो जबलपुर, मंडला, हरदा, इंदौर, इटारसी, कटनी और सतना में है|आप इनमे से किसी भी शाखा में admission लेकर फायरमैंन ट्रेनिंग ले सकते है | NAFS आपको पूरी मदद करती है जॉब दिलवाने में | आप कोर्स पूरा होते होते अपनी काबिलियत के अनुसार जॉब पा सकते है | NAFS आपको नए नए Vacancies के बारे में बताते है, ताकि कोई भी Opportunity आपसे छूटे नहीं |आप NAFS को नीचे दिए नम्बरो पर फोन करके पूरी जानकारी ले सकते है |

Admission Helpline Numbers: 9074716603, 8770631334, 9301910350, 7047829191

Websites: www.nafsmp.co.in www.firemantraininginstitute.com

nafs

ITI (Industrial Training Institute)

यदि आप बारहवीं के बाद ग्रेजुएशन, या इंजीनियरिंग नहीं करना चाहते है, ITI आपके लिए दुसरा अच्छा विकल्प हो सकता है |वैसे तो काफी लोग ITI के बारे में जानते है, लेकिन पूरी बात नहीं जानते है, ज्यादातर लोग Mechanical, IT या Electrical विषय चुनते  है, जिसमे बहुत प्रतिस्पर्धा है, इसलिए मैं आपको वो कोर्स बताता हूँ जिसकी बहुत आवश्यकता है और लोग कम है |

  1. Fitter, 
  2. Surveyor, 
  3. Architectural assistant, and 
  4. Fabrication (Fitting and Welding) 

ये चार कोर्स में भीड़ कम है और लोगो की जरुरत बहुत है, इन कोर्स को करके आप पढ़ाई करते करते भी जॉब पा सकते है, और आप भारत में ही नहीं, विश्व के किसी भी देश में जॉब पा सकते है या अपना खुद का काम शुरू कर सकते  है | 

Latest Updates